मशहूर हॉलिवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीन्स्टीन पर कई अभिनेत्रियों और उनकी सहयोगियों ने जबरन सेक्स करने या छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। हॉलिवुड में शुरू हुए इस मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने सनसनीखेज खुलासे किए थे। सोमवार को न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने वीन्सटीन को रेप और एक यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया है। पिछले 2 सालों से हार्वी पर लगे इन आरोपों की जांच की जा रही थी। 67 साल के वीन्सटीन पर जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उनके लिए संभव है कि उन्हें उम्र कैद की सजा हो। हार्वी वीन्सटीन की एक प्रोडक्शन असिस्टेंट ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया था। इसके अलावा एक उभरती हुई अभिनेत्री ने हार्वी पर साल 2013 में मैनहैटन के एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था।" alt="" aria-hidden="true" />
रेप के मामले में हार्वी वीन्सटीन दोषी करार